मुंबई, 24 नवंबर : मशहूर अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि उन्हें वाकई नहीं पता कि वह और शाहरुख, आमिर तथा अक्षय कुमार जैसे अन्य अभिनेता तीन दशक से अधिक समय से हिंदी फिल्म उद्योग में कैसे टिके हुए हैं, हालांकि यह शायद उनकी कड़ी मेहनत, फिल्मों के सही चयन और नसीब की वजह से हो सकता है.
सलमान ने कहा कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया में जो खून-पसीना लगता है वह भी दर्शकों को फिल्म की ओर खींचने में अहम भूमिका निभाता है. यह भी पढ़ें : The Kerala Story Outshines Jawan and Pathan in Profits: ब्लॉकबस्टर्स ‘जवान’ और ‘पठान’ को पीछे छोड़ते हुए ‘द केरला स्टोरी’ ने साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्मों की लिस्ट में किया टॉप!
उन्होंने ‘पीटीआई-’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ईश्वर की कृपया से मैं शुक्रवार, शनिवार और रविवार किसी भी दिन आ सकता हूं क्योंकि प्रशंसक मेरे साथ इस कदर खड़े हैं. इसके अलावा फिल्म भी इस स्तर की होनी चाहिए जिसे वे दोबारा देखना चाहें.’’