देश की खबरें | मुडा ‘घोटाला’ मामले में मुझे अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है: सिद्धरमैया

मैसुरु (कर्नाटक), 11 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) द्वारा भूखंड आवंटित करने में कथित फर्जीवाड़े के मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप है कि मुडा ने उन लोगों को मुआवजे के तौर पर भूखंड वितरित करने में अनियमितता बरती जिनकी जमीन का ‘‘अधिग्रहण’’ किया गया है। मुआवजे के तौर पर भूखंड प्राप्त करने वालों में सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती भी शामिल हैं।

सिद्धरमैया ने दावा किया कि उनके खिलाफ यह साजिश इसलिए रची जा रही है क्योंकि वह पिछड़े वर्ग से आते हैं और दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी साजिशों से नहीं डरेंगे।

मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र द्वारा कथित ‘‘घोटाले’’ के सिलसिले में सिद्धरमैया के गृह जिले मैसुरु में 12 जुलाई को व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

सिद्धरमैया ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘क्या हमने इसकी (मुडा घोटाले की) जांच नहीं कराई है.....भाजपा राजनीति के लिए काम कर रही है, अगर वे राजनीति करेंगे तो हमें भी राजनीति करनी पड़ेगी। उन्हें किसी के नेतृत्व में ऐसा करने दें, उन्हें जे पी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) के नेतृत्व में ऐसा करने दें। यदि वे ऐसा करते हैं, तो हम भी इस मामले को राजनीतिक रूप से लेंगे। क्या केवल वे ही राजनीति कर सकते हैं? हम यह भी जानते हैं कि इसका राजनीतिक रूप से मुकाबला कैसे किया जाए।’’

अपनी पत्नी को आवंटित भूखंड को लेकर भाजपा द्वारा उन पर निशाना साधने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें बताना होगा कि ये कहां अवैध है। हम कह रहे हैं कि सब वैध है। उन्हें यह दिखाने दीजिए कि यह अवैध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति के लिए बेवजह मुझे निशाना बनाया जा रहा है। वे राजनीति के लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। इसलिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। क्या मैं ऐसी साजिशों से डर जाऊंगा।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान मुडा ने गलत काम किया तो सिद्धरमैया इसके लिए कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं?’’

कार्यकर्ता टी जे अब्राहम द्वारा उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी पार्वती के नाम पर तीन एकड़ और 16 गुंठा जमीन का खुलासा नहीं किया है, सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘अगर निर्वाचन आयोग नोटिस देता है, तो मैं उसका जवाब दूंगा। कानून के अनुसार जवाब दूंगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)