देश की खबरें | हैदराबाद पुलिस ने कहा, मंदिर परिसर में बिल्ली ले गई मांस

हैदराबाद, 12 फरवरी हैदराबाद के टप्पाचबूतरा में बुधवार को एक मंदिर के परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक बिल्ली के मांस का टुकड़ा लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश करने की बात सामने आने के बाद विवाद थम गया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर में हुई।

मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के पास मांस का एक टुकड़ा देखा और समिति को इस बारे में सूचित किया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजयुमो सदस्य और स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन किया।

हैदराबाद पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 250 ग्राम के मांस के टुकड़े को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया, जिससे पता चला कि यह बकरे का मांस था।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के लिए तत्काल चार टीम गठित की गईं।

अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान मंदिर परिसर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक बिल्ली को वहां मांस का टुकड़ा ले जाते हुए देखा गया।

उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने भाजयुमो सदस्यों और स्थानीय लोगों से विरोध-प्रदर्शन रोकने और अफवाहें एवं फर्जी सूचना फैलाने से बचने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)