हैदराबाद, 21 दिसंबर हैदराबाद में पिछले साल की तुलना में 2020 के दौरान अपराध की कुल घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी देखी गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शहर के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 2019 में जहां 25,187 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2020 में 22,641 मामले दर्ज किए गए।
महिलाओं के प्रति अपराध में 19 प्रतिशत और बच्चों के प्रति अपराध में 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
महिलाओं के प्रति 2019 में अपराध के 2,354 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके मुकाबले इस साल 1,908 मामले दर्ज हुए।
इसी प्रकार यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के कानून (पॉक्सो) के तहत 2019 में 339 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में 221 मामले दर्ज किए गए।
हालांकि, साइबर अपराधों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इस साल वृद्धि देखने को मिली।
वर्ष 2019 में साइबर अपराध के 1,400 मामले दर्ज हुए थे और इस साल लगभग 2,450 मामले दर्ज हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)