जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से फावड़े से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करतारा राम (45) ने फावड़े से वार कर अपनी पत्नी नथली देवी (42) की हत्या कर दी और बाद में कोई जहरीला पेय पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला वह मानसिक रोग से ग्रसित है और उसके लिए वह दवाइयां ले रहा था।
उन्होंने बताया कि करतारा राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक नहीं है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मुर्दाघर में रखवाया गया है। फोरेंसिक और एफएसएल की टीम द्वारा सबूतों की जांच की जा रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)