Triple Talaq Case: पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से पति को किया गिरफ्तार

अपनी पत्नी को फौरी ‘‘तीन तलाक’’ देने के आरोप में दिल्ली के एक डॉक्टर को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जो इस कुरीति से मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण के लिए 2019 में बने कानून के तहत एक अपराध है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Close
Search

Triple Talaq Case: पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से पति को किया गिरफ्तार

अपनी पत्नी को फौरी ‘‘तीन तलाक’’ देने के आरोप में दिल्ली के एक डॉक्टर को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जो इस कुरीति से मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण के लिए 2019 में बने कानून के तहत एक अपराध है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Triple Talaq Case: पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने के आरोप में  दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु हवाई अड्डे से पति को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 12 फरवरी अपनी पत्नी को फौरी ‘‘तीन तलाक’’ देने के आरोप में दिल्ली के एक डॉक्टर को बेंगलुरु हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है, जो इस कुरीति से मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण के लिए 2019 में बने कानून के तहत एक अपराध है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति बेंगलुरु से ब्रिटेन जाने वाला था. यह भी पढ़ें: एनआईए ने एक्यूआईएस मामले में 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने एक बार में ‘‘तलाक, तलाक, तलाक’’ बोलकर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत अपराध किया है.

घटना 13 अक्टूबर, 2022 को हुई लेकिन इस महीने की शुरुआत में मामला तब प्रकाश में आया जब पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में 36 वर्षीय महिला ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया.

जांच और तकनीकी निगरानी के बाद यह पता लगा कि आरोपी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर है जहां से दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे नौ फरवरी को पकड़ लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पीड़ित की पहचान उजागर नहीं करने के लिए आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

एक फरवरी को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला ने कहा कि उसने 13 अक्टूबर, 2022 को ‘‘तीन तलाक’’ देने के लिए अपने पति खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 2018 में आरोपी से मिली थी. दोनों ने 2020 में शादी की और उनकी कोई संतान नहीं है. शादी के कुछ महीने बाद आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि वह कुछ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है और इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिल्ली में कहीं और रहना चाहता है. उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि शादी के एक साल के अंदर ही आरोपी कल्याणपुरी इलाके के पूर्वी विनोद नगर में रहने के लिए चला गया जबकि महिला लाजपत नगर में ही रह रही थी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि पति के नयी जगह पर जाने के बाद से ही महिला ने उसके व्यवहार में बदलाव महसूस किए और उससे मिलने का फैसला किया. पिछले साल 13 अक्टूबर को जब वह उसके कल्याणपुरी वाले घर गई तो उसने पाया कि वह वहां किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था. महिला ने आरोपी पर विवाहेतर संबंध का आरोप लगाया. आरोपी ने कथित रूप से उसे पीटा और अपनी लिव-इन पार्टनर के सामने उसे ‘‘तीन तलाक’’ दे दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

lass="social-icon-sm whatsapp-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://api.whatsapp.com//send?text=Triple+Talaq+Case%3A+%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E2%80%98%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%A8+%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%95%E2%80%99+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AA+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82++%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81+%E0%A4%B9%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%88+%E0%A4%85%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A4%BF+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fhusband-arrested-at-bengaluru-airport-for-giving-triple-talaq-to-wife-delhi-policer-1697937.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel