ईस्टर के मौके पर अमेरिका में तूफान का कहर, कम से कम 19 लोगों की मौत

बवंडर की आशंका के प्रति आगाह करने के लिए सायरन बजाए जाने के बाद कई लोगों ने रविवार की आधी रात भूतल, अलमारियों और गुसलखाने के टबों में बैठकर बिताई।

मिसिसिपी में 11 लोगों की और उत्तरपश्चिम जॉर्जिया में छह और लोगों की मौत हो गई।

अरकनसास और दक्षिण कैरोलीना में क्षतिग्रस्त घरों से दो और शव निकाले गए।

रात भर तूफान आगे की ओर बढ़ता गया जिससे बाढ़ आई, पर्वतीय क्षेत्रों में मिट्टी धंस गई और टेक्सास से लेकर पश्चिम वर्जीनिया तक 10 राज्यों में करीब 7,50,000 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली कट गई।

राष्ट्रीय मौसम सेवा को क्षेत्र भर में सैकड़ों पेड़ गिरने, छत गिरने और बिजली लाइन ठप होने की सैकड़ों सूचना प्राप्त हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने मध्य अटलांटिक राज्यों में सोमवार को और बवंडरों, तेज हवाएं और ओलावृष्टि के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

जॉर्जिया में, मुर्रे काउंटी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ड्वायन बेन ने वागा-टीवी को बताया कि दो गतिशील होम पार्क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जहां पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तूफान ने यहां करीब पांच मील तक तबाही मचाई है।

कार्टर्सविले में भी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई जिसके घर पर पेड़ गिर गया था। राज्य की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने ट्वीट कर बताया कि मिसिसिपी में मरने वालों की संख्या सोमवार तड़के 11 हो गई थी।

वहीं अरकनसास में भी एक व्यक्ति के घर पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। दक्षिण कैरोलीना में ढही हुई मंजिल के मलबे के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

चेटानूगा के अग्निशमन विभाग के प्रमुख फिल हाइमन ने बताया कि टेनेसी के चेटानूगा में कम से कम 150 घर और वाणिज्यिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोगों का इलाज चल रहा है हालांकि किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है।

उन्होंने इस वक्त लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)