नयी दिल्ली, 10 दिसंबर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सामाजिक सशक्तीकरण के लिए शुरू की गई योजनाओं का पूरा लाभ मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हमेशा से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है।
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इन पहल से लोगों को मानवाधिकार हासिल करने में मदद मिली है।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाना और ‘थर्ड जेंडर’ को उनके अधिकार दिलाने में मदद करना पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण कदम हैं।
‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी में खुद को पंजीकृत कराने वाले 39 हजार से अधिक मतदाताओं ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस साल के संसदीय चुनावों के दौरान यह आंकड़ा 48,000 से अधिक हो गया।
मंत्री ने कहा कि कानूनी अधिकार ‘‘क्लीनिक’’ और वैकल्पिक विवाद समाधान आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए अन्य कदम हैं।
मेघवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया जा रहा है और मानवाधिकार हमेशा से भारतीय संस्कृति और लोकनीति का हिस्सा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)