विदेश की खबरें | ह्यूस्टन गोलीबारी : एक पुलिस अधिकारी की मौत, एक अन्य घायल

पुलिस प्रमुख आर्ट एसेवेडो ने बताया कि पुलिस टीम सूचना के बाद दक्षिण पश्चिम ह्यूस्टन स्थित एक अर्पाटमेंट में सुबह आठ बजे पहुंची । वहां उन्हें एक महिला मिली, जिसने बताया कि वह घर छोड़ रही हैं लेकिन उसका पति उसे सामान नहीं लेने दे रहा।

एसेवेडो ने एक संवाददाताा सम्मेलन में बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद महिला के 14 वर्षीय बेटे ने दरवाजा खोला और 51 वर्षीय एलमर मानजानो ने बाहर आकर अधिकारियों पर गोलियां चला दी, जिसका अधिकारियों ने भी जवाब दिया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान को ‘FATF’ की ओर से ब्लैक लिस्ट नहीं किए जाने की उम्मीद, आज से होगा वर्चुअल प्लेनरी बैठक का आयोजन.

उन्होंने बताया कि सर्जेंट हैरोल्ड प्रेस्टन (65) के सिर सहित शरीर में कई जगह गोलियां लगी थी और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया । उन्होंने बताया कि एक अन्य अधिकारी कोर्टनी वॉलर के बांह में गोली लगी है और अब उनकी हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि मानजानो और किशोर, दोनों को गोली लगी है और उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़े | पाक सीनेटर अनवर उल हक काकर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन को जबरन नहीं माना जा सकता.

इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में, फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने मजाक-मजाक में अपने जुड़़वा भाई को गोली मार दी।

पिनैलस काउंटी जेल के रिकॉर्ड के अनुसार 23 वर्षीय थॉमस पार्किंसन फ्रीमैन को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार दो भाई और उनका एक दोस्त कार पार्किंग में लगी एक कार में बैठकर मजाक कर रहे थे, जब मैथस ने अपनी बंदूक निकाल थॉमस पर तान दी, जिसके जवाब में थॉमस ने भी अपनी बंदूक निकाल मैथस पर तानी, जो चल गई और गोली सीधा मुंह में लगी।

थॉमस का कहना है कि उसका अपने भाई की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था और उसे नहीं पता कि बंदूक कैसे चल गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)