अमेरिका में अस्पतालों और बीमा कंपनियों को देना होगा खर्च का ब्योरा, जनवरी 2021 से नियम होंगे लागू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

वॉशिंगटन, 30 दिसंबर: अमेरिका में अस्पतालों और बीमा कंपनियों को खर्च का ब्योरा बताना होगा. व्हाइट हाउस (White House) ने इस फैसले का स्वागत किया है. अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन (American Hospital Association) ने अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व वाले प्रशासन की इस योजना को अदालत में चुनौती दी थी. फैसले में कहा गया है कि अस्पताल के साथ स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को खर्च का ब्योरा बताना होगा. यह एक जनवरी 2021 से प्रभावी होगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने एक बयान में कहा, "अस्पतालों के खर्च में पारदर्शिता लाने का यह परिवर्तनकारी फैसला होगा. इसके लिए हर मोर्चे पर लड़ा गया." उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से अमेरिकी लोगों को यह भरोसा होगा कि राष्ट्रपति ट्रंप मरीजों को अंधेरे में रखने वालों के निहित स्वार्थ के आगे नहीं झुकेंगे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: सिंगापुर में स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को 'फाइजर-बायोएनटेक' का टीका लगाना शुरू

अमेरिकन हॉस्पिटल एसोसिएशन की वकील मेलिंडा हैटन ने कहा कि वह खर्च के ब्योरे में पारदर्शिता लाने और मरीजों को इसकी जानकारी दिए जाने का समर्थन करती हैं लेकिन वह फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एएचए का मानना है कि इससे मरीजों को कोई मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे भ्रम पैदा होगा. बीमा कंपनियों ने भी इस फैसले का विरोध किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)