देश की खबरें | दक्षिणी दिल्ली में करंट लगने से घोड़े की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर दक्षिण दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन बस्ती में शुक्रवार को एक घोड़े की कथित तौर पर बिजली का झटका लगने से मौत हो गई।

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हादसा सुबह 11 बजे के आसपास अलवी चौक पर हुआ।

यह भी पढ़े | लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा- ये ‘नो डाटा गवर्मेंट’ है: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घोड़े का मालिक तुर्कमान गेट से जानवर के लिए चारा खरीदने आया था।

स्थानीय निवासी हसन ने दावा किया गया कि ऊफना रहे सीवर के कारण यह घटना हुई।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना महामारी को लेकर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद.

निजामुद्दीन वेस्ट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव शेख मोहम्मद उमर ने कहा कि लोगों ने कई बार सीवर के उफनाने और बिजली के तारों के बुरे हाल के बारे में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है।

उन्होंने कहा 'यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। घोड़े ने खतरे को भांप लिया और अपने मालिक को लात मारकर दूर गिरा दिया लेकिन बेचारा जानवर खुद को बचा नहीं पाया । इस घटना में एक कुत्ता भी घायल हो गया है।'

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)