विदेश की खबरें | हांगकांग के शीर्ष मीडिया कोराबारी ने अब शहर को मृतप्राय बताया

लाइ ने चीन के नये हांगकांग सुरक्षा कानून के प्रभाव में आने के कुछ घंटे बाद बुधवार को एपी से कहा,‘‘ हांगकांग में मेरी जो आशा थी वह लंबे समय तक रही, आज मैं जो कुछ हूं, उसी उम्मीद की वजह से हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ (जब मैं पहली बार आया था) मैं महसूस कर सकता था कि.... यह इतना स्पष्ट था कि मैंने सोचा कि बेहतर भविष्य मेरी बाट जोह रहा है।’’

यह भी पढ़े | भारत द्वारा 59 चाइनीज ऐप्स के बैन पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बोले- यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगा.

उन्होंने कहा कि लेकिन यह उम्मीद गुजरते सालों में और खासकर सुरक्षा कानून के बनने के बाद धूमिल हो गयी । उन्होंने कहा कि जिस हांगकांग को वह जानते थे, वह मृतप्राय हो गया।

लाइ ने कहा, ‘‘ जिस बदतर परिदृश्य की कल्पना की जा सकती है, यह उससे भी बुरा है। हांगकांग अब पूरी तरह वश में और नियंत्रण में है।’’

यह भी पढ़े | निगार जौहर बनी पाकिस्तान की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल.

कई लेाग इस सुरक्षा कानून को इस अर्धस्वायत्त क्षेत्र और मुख्यभूमि के कम्युनिस्ट पार्टी तंत्र के बीच की कानूनी दीवार को हटाने के चीन के सबसे ठोस कदम के रूप में देखते हैं।

इस कानून के तहत विध्वसंक, अलगाववादी या आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने या शहर के विषयों में दखल देने के लिए विदेशी ताकतों के साथ हाथ मिलाने के संदेह में किसी को भी उम्रकैद की अधिकतम सजा हो सकती है। कुछ मामलों में चीन कानूनी अधिकार क्षेत्र होगा और संदिग्ध को सुनवाई के लिए वहां भेजा जा सकता है।

लाइ ने कहा कि वह लोकतंत्र के लिए संघर्ष जारी रखेंगे लेकिन इसके लिए अब भिन्न तरीके अपनाने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें देखना होगा कि हममें से कितने इस खेमे मे रहते हैं क्योंकि कई तो नये कानून से डर ही जायेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)