विदेश की खबरें | हॉलीवुड स्टंट कलाकार ने अभिनेता, निर्माता केविन कॉस्टनर पर मुकदमा दायर किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

डेविन लाबेला ने मंगलवार को ‘लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट’ में मुकदमा दायर किया। इसमें ‘वेस्टर्न्स’ की ‘होराइजन’ श्रृंखला के निर्देशक, अभिनेता और सहलेखक कॉस्टनर और इसकी प्रोडक्शन कंपनियों को प्रतिवादी के रूप में नामित किया गया है।

मुकदमे में कहा गया है, ‘‘लाबेला से अचानक इसे करने के लिए कहा गया जिसका उन पर गहरा असर हुआ है। इसने न केवल लाबेला के वर्षों के करियर को उलटकर रख दिया, बल्कि इससे उन्हें जबरदस्त आघात भी पहुंचा है।’’

कॉस्टनर के वकील ने कहा कि मुकदमे में कोई दम नहीं है और लाबेला के दावे तथ्यों और उनके व्यवहार दोनों में विरोधाभास है।

पूर्व जिमनास्ट 34 वर्षीय लाबेला 2020 से हॉलीवुड स्टंट कलाकार के रूप में लगातार काम कर रही हैं, जिसमें ‘बार्बी’ और ‘येलोजैकेट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

लाबेला के मुकदमे में कहा गया है कि उन्होंने ‘होराइजन’ की मुख्य अभिनेत्री एला हंट की ‘स्टंट डबल’ के रूप में काम किया था। फिल्म की शूटिंग में यौन हिंसा के कई दृश्य शामिल थे। शूटिंग मई 2023 में हुई थी। ज्यादातर दृश्यों की शूटिंग लाबेला ने की थी।

इन दृश्यों की शूटिंग के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया गया, जिसमें बैठकें, रिहर्सल, एक ‘अंतरंग समन्वयक’ की मौजूदगी और फिल्म यूनिट के सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति शामिल थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि अगले दिन उन्हें एक अलिखित दृश्य को करने के लिए कहा गया जिसके लिए कोई सावधानी नहीं बरती गई थी और न ही इसके लिए रिहर्सल किया गया था।

मुकदमे में आरोप लगाया गया कि फिल्म के इस दृश्य को फिल्माने के लिए सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)