खेल की खबरें | हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप: बंगाल और उत्तर प्रदेश क्वार्टर फाइनल में

पुणे, 16 दिसंबर बंगाल और उत्तर प्रदेश ने यहां अपने अपने मुकाबले जीतकर हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र ने भी अपने मुकाबले जीते।

दिन के पहले मैच में ओडिशा ने गोवा को पूल एफ के मैच में 14-0 से हराया। पूल एफ के एक अन्य मैच में बंगाल ने गुजरात को 19-0 से हराया।

अभिषेक प्रताप सिंह (दूसरे, 12वें, 14वें, 25वें, 34वें, 37वें और 39वें मिनट) ने सात गोल दागे जबकि नितीश न्युपेन (21वें, 35वें, 53वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई।

उत्तर प्रदेश ने पूल जी में असम को 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की। टीम की ओर से मोहम्मद आमिर खान (पहले और सातवें मिनट) और मोहम्मद सैफ खान (आठवें और 43वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि ऋषभ साहू (21वें मिनट) और दीपक पटेल (50वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

झारखंड ने केरल को 2-1 से हराकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

तमिलनाडु पूल ए में हिमाचल को 11-0 से हराकर शीर्ष पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)