देश की खबरें | हिप्र: सोलन में भारी बारिश के बाद उफनते नाले में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत

शिमला, 21 अगस्त हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश के बाद उफनते नाले में पानी के तेज बहाव में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को जब शशि पाल मोटरसाइकिल से अपने गांव मंज्यारी से बद्दी क्षेत्र के रामशहर जा रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी।

पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया जिससे पाल कट्टल नाले पर बने पुल को पार करते समय पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पाल का पता नहीं चल सका।

बद्दी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इल्मा अफरोज ने तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया गया।

एनडीआरएफ टीम ने मृतक का शव धर्मना कुंड से बरामद किया जो उस जगह से दो किलोमीटर दूर है जहां से वह पानी में बह गया था।

अफरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)