
शिमला, 16 फरवरी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हंस राज ने चिट्टा बेचने वालों के बारे में विश्वसनीय सूचना देने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
हंस राज ने चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) की तस्करी पर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर यह घोषणा की।
भाजपा विधायक ने यह आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
वह रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में चिट्टा माफिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए संघर्ष संस्थान द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
रैली में शामिल प्रदर्शनकारी ‘‘चिट्टा तस्कर मुर्दाबाद’’ और ‘‘चुराह को बर्बाद नहीं होने देंगे जैसे नारे लगा रहे थे।’’
हंस राज ने कहा कि चिट्टा एक जानलेवा नशा है, जो नशा करने वाले की उम्र को घटाकर सिर्फ दो या तीन साल कर देता है।
उन्होंने इस खतरे से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)