जरुरी जानकारी | हिंदु्स्तान जिंक शेयरधारकों को देगी चौथा अंतरिम लाभांश

नयी दिल्ली, 21 मार्च वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 26 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम लाभांश देने का फैसला किया है।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए एचजेडएल की तरफ से शेयरधारकों को दिया जाने वाला कुल लाभांश रिकॉर्ड 32,000 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह एचजेडएल देश में सर्वाधिक लाभांश देने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है।

हिंदुस्तान जिंक ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की 21 मार्च को हुई बैठक में प्रति शेयर 26 रुपये का चौथा अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को दी गई है। यह दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर का 1,300 प्रतिशत है। इसके तहत 10,985.83 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।’’

कंपनी ने कहा कि कानून के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर इस अंतरिम लाभांश का भुगतान कर दिया जाएगा।

देश में जिंक, सीसा और चांदी के सबसे बड़े उत्पादक हिंदुस्तान जिंक की 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी वेदांता समूह के पास है जबकि 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकार के पास है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)