देश की खबरें | हिंदू संगठन के नेता ने हलाल भोजन बेचने वाली बेकरी का बहिष्कार का आह्वान किया; गिरफ्तार

कोच्चि(केरल), पांच फरवरी हिंदूवादी संगठन 'हिंदू एक्या वेदी' के एक नेता को ‘‘हलाल’’ भोजन बेचने वाली एक बेकरी का बहिष्कार करने का आह्वान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संगठन के महासचिव आरवी बाबू को गिरफ्तार किया गया और उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई कि वह आठ फरवरी को अदालत के समक्ष पेश होंगे।

पुलिस के मुताबिक, ''29 जनवरी को इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया था, लेकिन वह नोटिस के बावजूद वह पेश नहीं हुए थे, इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार किया। उन्हें इस शर्त पर जमानत दी गई कि वह आठ फरवरी को अदालत में पेश होंगे।''

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडया पर भी लोगों से ‘‘हलाल प्रमाणीकरण’’ का बहिष्कार करने की अपील की थी।

महीने की शुरुआत में, इस हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एर्नाकुलम जिले के एक बेकरी संचालक को ‘यहां हलाल भोजन उपलब्ध है’, विज्ञापन देने को लेकर धमकी दी थी।

इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुंदरन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस्लामी कट्टरपंथियों की तुष्टिकरण करने के लिए मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या केरल हलाल भोजन पर किसी विचार को प्रतिबंधित करने के लिए इस्लामी देश में तब्दील हो गया है ? यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)