गुवाहाटी, नौ दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को सरकार के विभागों में बड़ा फेरबदल किया और चार नए मंत्रियों को शामिल किया।
शर्मा गृह, लोक निर्माण भवन और राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण सड़क और चिकित्सा शिक्षा तथा अनुसंधान विभाग संभालेंगे, जबकि कुछ विभाग अन्य मंत्रियों को सौंपे गए हैं।
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि शर्मा कार्मिक और ऐसे किसी अन्य विभाग का भी प्रभार संभालेंगे, जो अन्य मंत्रियों को नहीं सौंपा गया है।
नए मंत्रियों में प्रशांत फुकन को बिजली और कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग आवंटित किए गए हैं और वे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में मुख्यमंत्री की सहायता करेंगे।
कौशिक राय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले, खान और खनिज तथा नवनिर्मित बराक घाटी विकास विभाग संभालेंगे।
मुख्य सचिव रवि कोटा द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है कि पशुपालन और पशु चिकित्सा तथा मत्स्य पालन विभाग कृष्णेंदु पॉल को आवंटित किए गए हैं, जो लोक निर्माण सड़क विभाग में भी मुख्यमंत्री की सहायता करेंगे।
रूपेश गोवाला को श्रम कल्याण और चाय जनजाति तथा आदिवासी कल्याण विभाग दिए गए हैं, इसके अलावा वे गृह विभाग में मुख्यमंत्री की सहायता करेंगे।
अजंता नियोग के पास उनके दोनों विभाग- वित्त और महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी यथावत रहेगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार अशोक सिंघल को सौंपा गया है, जिनके पास सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी बनी रहेगी।
अतुल बोरा को कृषि, सीमा सुरक्षा एवं विकास, बागवानी और असम समझौते के कार्यान्वयन के मौजूदा विभागों के अलावा आबकारी विभाग का प्रभार दिया गया है।
नए आवंटित विभागों में रंजीत कुमार दास को पर्यटन विभाग, केशव महंत को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, जयंत मल्ला बरुआ को संसदीय मामले और आवास एवं शहरी मामलों के विभाग का आवंटन शामिल हैं।
शर्मा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)