देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन के कारण चार घंटे बंद रहे एनएच-5 पर आवागमन शुरू

शिमला, 22 जुलाई किन्नौर जिले के निगुलसारी में भूस्खलन के कारण चार घंटे तक अवरुद्ध रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 को सोमवार की सुबह यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया।

हिंदुस्तान-तिब्बत (राष्ट्रीय राजमार्ग-5) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और शिमला जिलों को जोड़ता है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात हुए भूस्खलन में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों के अनुसार, निगुलसारी भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और पिछले वर्ष सितंबर में इसी स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ था।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता के. एल. सुमन ने बताया कि सड़क अब वाहनों के आवागमन के लिए खोल दी गई है।

इस बीच, स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और आंधी का ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में राज्य में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है और मध्यम तीव्रता की व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान 12 में से 10 जिलों - ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, चंबा, कुल्लू, सोलन और सिरमौर के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने तेज हवाओं और मैदानी इलाकों में जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर ढांचों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)