PM Modi Met The Governor Of Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर चर्चा की
Prime Minister Narendra Modi and Himachal Pradesh Governor Shiv Pratap Shukla

शिमला, 11 जनवरी:  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय लोगों को स्थायी रूप से बसाने और ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम’ के तहत ग्रामीण बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की.

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना के जवानों के लिए और अधिक सुविधाएं तैयार करने की आवश्यकता पर चर्चा की ताकि स्थानीय लोग भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने प्रधानमंत्री को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी.

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम’ के तहत जनजातीय जिलों के गांवों के अपने दौरों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं लेकिन इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय लोगों के पलायन को रोका जा सके. राज्यपाल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शिष्टाचार भेंट की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)