शिमला, 24 सितंबर हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है, लेकिन राज्य में 23 सड़कें अभी भी यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार कांगड़ा में अधिकतम दस सड़कें, मंडी में छह, कुल्लू में चार, शिमला में दो और सिरमौर जिले में एक सड़क बंद है, जबकि नौ बिजली आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि एक जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश में 21 प्रतिशत की कमी रही और हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.10 मिलीमीटर (मिमी) के मुकाबले 573.70 मिमी बारिश हुई।
पिछले दो दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है, लेकिन स्थानीय मौसम विभाग ने शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
इसके साथ ही बुधवार और बृहस्पतिवार को राज्य के 12 में से छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी चलने और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट भी जारी किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मानसून की शुरुआत से शुक्रवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 177 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि राज्य को 1,331 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
+%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fhimachal-pradesh-despite-dry-weather-for-three-days-23-roads-still-closed-for-trafficr-2320742.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fhimachal-pradesh-despite-dry-weather-for-three-days-23-roads-still-closed-for-trafficr-2320742.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">