शिमला, 12 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह का अपमान किया गया और कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उन्हें बोलने से रोका गया।
ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
प्रतिभा सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं और उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह राज्य के लोक निर्माण मंत्री हैं।
बुधवार को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में जब उनसे अपना भाषण संक्षिप्त करने को कहा गया तो सिंह काफी परेशान दिखीं।
उन्होंने कहा, “आप नहीं चाहते कि मैं ज्यादा बोलूं, अंत ही कर रही थी, मैं ज्यादा कोई लंबी बात नहीं कर रही थी, मैं तो संगठन की बात ही कर रही थी, ऐसा नहीं बोलना होता यार।”
ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न की भी आलोचना की।
उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है और उसके नेता भाजपा के तथ्य-आधारित आरोपों का जवाब नहीं दे सकते, जिसमें पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा किए गए 18 "गलत कामों" के आरोप शामिल हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)