जरुरी जानकारी | राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंची

नयी दिल्ली, एक अप्रैल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।

कोविड-19 महामारी के बावजूद 13,000 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण के साथ यह उपलब्धि हासिल की जा सकी है।

गडकरी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में शानदार प्रगति हुई है... हमने सड़क निर्माण 37 किलोमीटर प्रतिदिन हासिल किया है।’’

गडकरी ने कहा कि ये उपलब्धियां उल्लेखनीय है क्योंकि कोविड-19 महामारी के बावजूद हम यह हासिल कर पाये हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से अधिक समय में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 50 प्रतिशत बढ़कर 1,37,625 किलोमीटर (20 मार्च, 2021) हो गयी है जो अप्रैल 2014 में 91,287 किलोमीटर थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)