देश की खबरें | कर्नाटक में एक दिन में सबसे ज्यादा 10,453 मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 29 सितंबर कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 10,453 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और 136 संक्रमितों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके बाद कुल मामले 5,92,911 पहुंच गए। वहीं मृतकों का आंकड़ा 8,777 हो गया है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत.

विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 6,628 मरीज ठीक हुए।

नए 10,453 मामलों में से बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के 4,868 मरीज हैं।

यह भी पढ़े | Vice President Venkaiah Naidu Corona Positive: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

इससे पहले 13 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा 9,894 मामले आए थे।

विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 1,07,737 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 1,06,922 मरीज अस्पतालों के पृथक- वार्ड में हैं, जबकि 815 संक्रमित आईसीयू में हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 4,76,378 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

बेंगलुरु शहरी जिले में सबसे ज्यादा 2,28,437 मामले हैं। इसके बाद मैसूरू में 33,954 और बेल्लारी में 31,420 मामले हैं।

अब तक 48,06,197 नमूनों की जांच की गई है। सिर्फ मंगलवार को ही 87,475 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)