Vice President Venkaiah Naidu Corona Positive: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 29 सितंबर. देश में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. इसी बीच देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार एम वेंकैया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.

बता दें कि Vice President of India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि आज उपराष्ट्रपति का सुबह एक कोरोना टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया है. उन्हें अस्थमा की समस्या है लेकिन उनकी तबियत ठीक है. साथ ही इन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. उनकी पत्नी उषा नायडू का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह भी पढ़ें-Manish Sisodia Tests Negative For COVID-19: मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी मिली

Vice President of India का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई केंद्रीय मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 61 लाख 45 हजार 292 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा समय में कोविड-19 के 9 लाख 47 हजार 576 सक्रिय केस हैं. जबकि राहत की बात यह है कि 51 लाख से अधिक लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 96 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.