नई दिल्ली: असम (Assam) के लिए मुख्यमंत्री तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के आवास पर शनिवार को करीब चार घंटे तक बैठक चली. दिन में 11 से सायं तीन बजे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहे. बैठक में तय हुआ कि रविवार को गुवाहाटी (Guwahati) में होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन होगा. असम के जलुकबरी सीट से लगाातर पांचवीं बार विधायक बने और एक लाख से अधिक वोटों से जीते हेमंत बिस्वा शर्मा ने हालिया समय अपना कद काफी बढ़ाया है.उनकी गिनती हाई प्रोफाइल नेताओं में होने लगी है. Assam के नए CM को लेकर हुआ फैसला? BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान
जबकि निवर्तमान मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहते और उनकी गिनती खामोशी से काम करने वाले लो प्रोफाइल नेताओं में होती है. असम में बीजेपी को हाई- प्रोफाइल बनाम लो प्रोफाइल चेहरे में मुख्यमंत्री चुनना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर शनिवार को 11 बजे से बैठक शुरू होने पर सबसे पहले हेमंत बिस्वा शर्मा (Hemanta Biswa Sharma) पहुंचे. पहली मीटिंग बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और हेमंत बिस्वा शर्मा के बीच हुई.
इसके बाद हेमंत बिस्वा शर्मा जेपी नड्डा के घर से चले गए. फिर निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल जेपी नड्डा के घर पहुंचे. इस बार जेपी नड्डा, अमित शाह, बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सबार्नंद सोनोवाल के साथ मीटिंग की. यह मीटिंग खत्म होने के बाद फिर से हेमंत बिस्वा शर्मा को बुलाया गया. इस बार असम में मुख्यमंत्री के दोनों दावेदारों की मौजूदगी में बीजेपी नेतृत्व ने बैठक की.
सूत्रों का कहना है कि हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपनी दावेदारी के समर्थन में कई विधायकों के होने की बात कही. काफी विचार-विमर्श के बाद बीजेपी नेतृत्व ने तय किया कि रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. सूत्रों का कहना है कि अगर हेमंत बिस्वा शर्मा मुख्यमंत्री बनते हैं तो सर्बानंद सोनोवाल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, बीजेपी नेतृत्व की कोशिश है कि दोनों प्रमुख नेता असम में ही कार्य करें. ऐसे में पिछली बार की तरह फिर से समीकरण हो सकता है. बैठक के बाद हेमंत बिस्वा शर्मा ने पत्रकारों से कहा, "गुवाहाटी में कल विधायक दल की बैठक होने की संभावना है, जिसमें नेता का चयन हो सकता है."