जरुरी जानकारी | हेटेरो हेल्थकेयर ने जेनेरिक रेम्डेसिविर की आपूर्ति शुरू की

हैदराबाद, 15 जुलाई हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड 13 से 20 जुलाई के बीच कोविफोर की 60,000 इंजेक्शन शीशियों की आपूर्ति करेगी। यह कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेम्डेसिविर का जेनेरिक संस्करण है।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कोविफोर, रेम्डेसिविर का पहला जेनेरिक ब्रांड है। इस दवा का उपयोग कोविड-19 से संक्रमित वयस्कों, बच्चों और गंभीर लक्षण वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों पर किया जाएगा।

यह भी पढ़े | Rajasthan political crisis: सियासी संकट के बीच कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सभी विभाग भंग.

कंपनी ने इसे 100 मिलीग्राम की शीशी में बाजार में उतारा है।

कंपनी द्वारा भेजे जा रहे 60,000 इंजेक्शन में से महाराष्ट्र को 12,500, दिल्ली को 10,000 और तेलंगाना को 9,000 शीशियां भेजी जाएंगी।

यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक तमिलनाडू में कोविफोर की 7,500, गुजरात में 6,000, आंध्र प्रदेश में 2,000 और कर्नाटक में 3,000 शीशियों की आपूर्ति की जाएगी। बाकी 10,000 इंजेक्शन को देशभर में भेजा जाएगा।

कंपनी ने महाराष्ट्र के करीब 166 और दिल्ली के 53 अस्पतालों को इस दवा की आपूर्ति की है।

रेम्डेसिविर, इकलौती ऐसी दवा है जिसे अमेरिकी दवा नियामक ने कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध या पुष्टि वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों पर इस्तेमाल की अनुमति दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)