देश की खबरें | पंजाब के अमृतसर, फाजिल्का में हेरोइन बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़, तीन जून सुरक्षा बलों ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर और फाजिल्का जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में 14 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में, सुरक्षाबलों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई पांच किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने यह जब्ती की है।

प्रवक्ता ने बताया कि रात लगभग दो बजकर 50 मिनट पर संयुक्त टीम ने अमृतसर के राय गांव के बाहरी इलाके में ड्रोन की आवाज और मादक पदार्थ की खेप गिराए जाने की आवाज सुनी।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान एक खेत से पांच पैकेट हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की खेप के साथ लोहे का एक छल्ला भी जुड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि बरामद खेप का वजन करीब 5.50 किलोग्राम है।

दूसरी घटना में, पंजाब पुलिस ने फाजिल्का जिले में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नौ किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

उन्होंने बताया कि जलालाबाद थाने में स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, “गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फाजिल्का पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9.397 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)