नयी दिल्ली, 13 अगस्त देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 30 जून, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,032 करोड़ रुपये हो गया है। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 701 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 8,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,211 करोड़ रुपये हो गयी।
कंपनी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की अवधि में 15.35 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 13.53 लाख इकाई का था।
हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि तिमाही के दौरान घरेलू, ईवी और वैश्विक कारोबार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)