जरुरी जानकारी | हीरो मोटोकॉर्प को दोपहिया उद्योग की जोरदार वापसी की उम्मीद

नयी दिल्ली, 27 फरवरी देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को भरोसा है कि कोविड-19 की ओमीक्रोन लहर का प्रकोप कम होने के साथ अगले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहन क्षेत्र जोरदार वापसी करेगा।

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 12.92 लाख वाहन बेचे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प को इस साल आम बजट में की गई विभिन्न घोषणाओं से न केवल रोजगार और आय का चक्र शुरू होने की उम्मीद है, बल्कि उसका मानना है कि निजी क्षेत्र का पूंजीगत व्यय भी बढ़ेगा।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने निवेशक कॉल में कहा, ‘‘जैसे ही हम आगे बढ़ रहे हैं, मैं मांग पक्ष के बारे में बताना चाहता हूं। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा है। महामारी की ओमीक्रोन लहर मंद पड़ रही है। अन्य सभी क्षेत्र भी अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खासकर कॉलेज खुलने के साथ आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्र की स्थिति सुधर रही है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘ऐसे में हम 2022-23 में व्यापक वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हमने बजट भी देखा है। इसमें पूंजीगत व्यय को पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इससे न केवल रोजगार और आय का चक्र खुलेगा बल्कि निजी निवेश को भी प्रोत्साहन मिलेगा।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि इन सभी का संयुक्त रूप से अर्थव्यवस्था पर और विशेष रूप से दोपहिया क्षेत्र पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि जिंसों की कीमतों में सुधार हुआ है जिससे आगे चलकर लागत के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)