जरुरी जानकारी | हीरो इलेक्ट्रिक वाहन घुलाई सेवा कंपनी गोवाश को उपलब्ध कराएगी स्कूटर

नयी दिल्ली, 15 सितंबर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने नागपुर की गोवाश के साथ स्कूटर उपलब्ध कराने के लिए गठजोड़ किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक इस साझेदारी के तहत हीरो गोवाश के वाहन धुलाई पेशेवरों को ‘हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स एचएस500 ईआर’ इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराएगी। इन स्कूटरों को पेशेवरों की जरूरत के अनुरूप ढाला जाएगा। इनमें पीछे एक बॉक्स फिट होगा जिसमें पेशेवर वाहन धुलाई की अपनी किट रख सकेंगे।

यह भी पढ़े | Banking Regulation (Amendment) Bill 2020: अब कोऑपरेटिव बैंकों पर भी होगी RBI की कड़ी नजर, नहीं डूबेगा आपका पैसा.

गोवाश लोगों को घर पर वाहन धोने की सेवा प्रदान करती है।

कंपनी ने कहा कि गोवाश की योजना सितंबर 2020 में 12 धुलाई वाहनों से 1,500 ग्राहकों को सेवा देने की है। इसके बाद कंपनी नवंबर 2020 तक 6,000 ग्राहकों को सेवा देने के लिए 50 धुलाई वाहन का लक्ष्य लेकर चल रही है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी में होगी 44% तक की बढ़ोतरी.

इस बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा कि यह साझेदारी कंपनी की ज्यादा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण अनुकूल परिवहन साधन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)