पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों के निचले इलाकों में भारी बारिश से भरा पानी, अन्य हिस्सों में अगले तीन दिन तक हल्की बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल में बारिश (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 12 जुलाई: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और दार्जिलिंग (Darjeeling), जलपाईगुड़ी तथा कूच बिहार जिलों के कई निचले इलाकों में रविवार को पानी भर गया. मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी ब्लॉक के नए इलाकों में तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है, जबकि कूचबिहार में तोरसा नदी और कूच बिहार मनसाई नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

विभाग के अधिकारी ने बताया कि दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 243 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस दौरान कूच बिहार और जलपाईगुड़ी जिला मुख्यालयों में क्रमशः 162 और 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Assam Flood: असम में बाढ़ से 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित, दो और की हुई मौत

विभाग ने दार्जिलिंग, कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार और अलीपुरद्वार जिलों में सोमवार तक बहुत भारी बारिश तथा बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. कोलकाता समेत बंगाल के अन्य हिस्सों में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)