अहमदाबाद, 29 अगस्त गुजरात में कच्छ जिले के कई क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में अब तक इस मौसम में औसत वार्षिक वर्षा की लगभग 110 प्रतिशत बारिश हुई है, इसमें ज्यादातर बारिश अगस्त में हुई है।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.
विभाग ने मंगलवार की सुबह तक राज्य के दूरदराज के स्थानों पर ‘‘भारी से बहुत भारी’’ बारिश का अनुमान जताया है।
कच्छ जिले के अब्दसा में शनिवार की सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक 202 मिमी बारिश हुई।
यह भी पढ़े | Cobra Spotted Near Gate Of Saket Metro Depot: साकेत मेट्रो डिपो के गेट के पास मिला चार फीट लंबा कोबरा.
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि दक्षिण गुजरात में नवसारी जिले में गांदेवी में 100 मिमी बारिश और देवभूमि द्वारका के खंभालिया में आठ घंटों में 94 मिमी बारिश हुई।
अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़कर 131.15 मीटर हो गया।
शनिवार की सुबह तक ताजा आंकड़े के अनुसार गुजरात में 912.56 मिमी बारिश या वार्षिक औसत का 109.81 प्रतिशत बारिश हुई।
इनमें से लगभग आधी यानी 561.66 मिमी बारिश केवल अगस्त महीने में हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)