दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के कर्मचारी ने शुक्रवार को साकेत मेट्रो डिपो के गेट के पास एक चार फीट लंबा कोबरा देखा. अधिकारियों वाइल्ड लाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही वाइल्डलाइफ एसओएस हरकत में आया और कोबरा को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.
न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्वीट में वन्यजीव एसओएस के हवाले से बताया, DMRC के कार्यकर्ताओं द्वारा कल साकेत मेट्रो डिपो के एक गेट के पास चार फीट लंबा कोबरा देखा गया. अधिकारियों ने वाइल्डलाइफ एसओएस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद सांप को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया.
ANI का ट्वीट:
A four-feet-long Cobra was spotted by Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) workers near a gate of Saket Metro Depot yesterday. Authorities reported the incident to Wildlife SOS, following which the snake was safely rescued & relocated to a safe habitat: Wildlife SOS. #Delhi pic.twitter.com/w11BYHjvga
— ANI (@ANI) August 29, 2020
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद राजधानी की कई सड़कें पानी से लबालब नजर आईं. कई इलाकों में जलभराव हो गया जिसके चलते सड़कों पर जाम भी दिखा.