राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान
Representational Image | PTI

जयपुर, 10 सितंबर: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते मंगलवार को भी कई हिस्सों में हल्की से मधयम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम केन्द्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब आज उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंच चुका है. केंद्र के मुताबिक, इस तंत्र के प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्सों के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून के सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

उसने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की प्रबल संभावना है. केंद्र ने बताया कि इस दौरान बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

सवाईमाधोपुर में तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय रणथम्भौर उद्यान में मंगलवार को पर्यटकों को ले जा रहा एक कैंटर बीच पानी में फंस गया. पर्यटकों को दूसरे कैंटर के जरिये सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. राष्ट्रीय रणथम्भौंर उद्यान के उप वन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद कुमार धाकड़ ने बताया कि करीब 20 पर्यटकों को लेजारहा कैंटर बीच पानी में रूक गया था. पर्यटकों को एक अन्य कैंटर में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक चूरू में 71 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई है. इसके बाद अजमेर में 34.6 मिमी, माउंट आबू में 33 मिमी, चित्तोडगढ़ में 13 मिमी, डूंगरपुर में 11.5 मिमी, धौलपुर में 10 मिमी, पिलानी में 9 मिमी और डबोक (उदयपुर) में 7.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)