Rajasthan Tragedy: राजस्थान में जयपुर- अजमेर हाईवे पर एक रासायनिक पदार्थ से भरा ट्रक एलपीजी टैंकर और अन्य वाहनों से टकरा गया, जिसके बाद भीषण आग गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. आग इतनी भीषण थी कि वह एक पेट्रोल पंप तक फैल गई, जिससे पेट्रोल पंप के आसपास खड़ी कई गाड़ियां जल गईं.
आग लगने के बाद घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया. जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि हादसे में 41 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. करीब 40 गाड़ियां आग में जल गईं.
जयपुर टैंकर में ब्लास्ट में अब तक 6 लोगों की मौत
Jaipur Fire Incident: आग का कहर...सब जलकर हुआ खाक! | Bhankrota |Massive Fire Breakout#fireaccident #bhankrotafire #petrolpumpfire #jaipur #massivefirebreakout #fireincident #firebreakout pic.twitter.com/zets9KSlAg
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2024
CM भजनलाल शर्मा हादसे का लिया संज्ञान
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को गहरे शोक में डुबो दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. अस्पताल पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को घायल लोगों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
फिलहाल, आग अब पूरी तरह से बुझा दी गई है और राहत कार्य जारी है.