मुंबई: मुंबई में निजी अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित होने के मामले सोमवार को बढ़ गए. बीएमसी (BMC) अधिकारियों ने बताया कि मरीन लाइंस (Marine Lines) के बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड (Grant Road) स्थित भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार और नर्सों तथा दो डॉक्टरों के को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
बृन्हमुंबई महानरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम (बॉम्बे) अस्पताल के कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं. उन्होंने अस्पताल को सील करने से इनकार किया, क्योंकि जिस विभाग में तकनीशियन तैनात था, वह अस्पताल की मुख्य इमारत से दूर है. यह भी पढ़ें: डॉक्टरों और हेल्पलाइन नम्बर पर कोरोना वायरस से संबंधित पूछे जाते है ढेरों सवाल
बीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, भाटिया अस्पताल के 11 और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं जिनमें नर्सें भी शामिल हैं. अस्पताल से कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है. नगर निकाय ने कुछ नर्सों के संक्रामक रोग से पीड़ित होने के बाद अस्पताल को सील कर दिया था.