मेरठ, एक सितंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सदर बाजार थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन को एसपी सिटी की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। थाने के निरीक्षक बिजेंद्र राणा पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजियाबाद जिले के रहने वाले एक ट्रक चालक अब्दुल सलाम ने पांच फरवरी को मेरठ के सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि यह मुकदमा फर्जी तरह से ट्रक के इंश्योरेंस की रकम लेने के लिए दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने रिश्वत ली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायत के बाद नगर पुलिस अधीक्षक को इसकी जांच करने के लिये कहा गया था ।
प्रवक्ता के ्शन कर लिया आशीर्वाद