खेल की खबरें | हजारे ट्रॉफी : पुडुच्चेरी ने तमिलनाडु को एक रन से हराया, मुंबई फिर हारा

तिरूवनंतपुरम, 12 दिसंबर पुडुच्चेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को एक रन से हरा दिया जबकि कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की ।

जीत के लिये वीजेडी प्रणाली से 44 ओवर में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 204 रन बनाये । कप्तान एन जगदीशन (64) और दिनेश कार्तिक (65) अर्धशतकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके ।

वहीं गत चैम्पियन मुंबई को बंगाल ने वीजेडी प्रणाली से 67 रन से हराया और अब वह टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने की कगार पर है । शम्स मुलानी की कप्तानी वाली टीम चार मैचों में एक ही जीत दर्ज कर सकी है ।

बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 318 रन बनाये । अनुस्तूप मजूमदार ने 122 गेंद में 110 और शाहबाज अहमद ने 97 गेंद में 106 रन बनाये ।

मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में 49 और अरमान जाफर ने 69 गेंद में 47 रन बनाये । बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके और मुंबई ने बारिश के कारण खेल रोके जाने पर 41 ओवर में आठविकेट पर 223 रन ही बनाये थे ।

एक अन्य मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को वीजेडी प्रणाली से छह विकेट से हराया । उसकी मैचों में यह तीसरी जीत है और नॉकआउट में प्रवेश की उसकी संभावना प्रबल हो गई है ।

बड़ौदा की टीम 48 . 3 ओवर में 176 रन पर आउटहो गई । जवाब में कर्नाटक ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)