तिरूवनंतपुरम, 12 दिसंबर पुडुच्चेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को एक रन से हरा दिया जबकि कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की ।
जीत के लिये वीजेडी प्रणाली से 44 ओवर में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 204 रन बनाये । कप्तान एन जगदीशन (64) और दिनेश कार्तिक (65) अर्धशतकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके ।
वहीं गत चैम्पियन मुंबई को बंगाल ने वीजेडी प्रणाली से 67 रन से हराया और अब वह टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने की कगार पर है । शम्स मुलानी की कप्तानी वाली टीम चार मैचों में एक ही जीत दर्ज कर सकी है ।
बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 318 रन बनाये । अनुस्तूप मजूमदार ने 122 गेंद में 110 और शाहबाज अहमद ने 97 गेंद में 106 रन बनाये ।
मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में 49 और अरमान जाफर ने 69 गेंद में 47 रन बनाये । बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके और मुंबई ने बारिश के कारण खेल रोके जाने पर 41 ओवर में आठविकेट पर 223 रन ही बनाये थे ।
एक अन्य मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को वीजेडी प्रणाली से छह विकेट से हराया । उसकी मैचों में यह तीसरी जीत है और नॉकआउट में प्रवेश की उसकी संभावना प्रबल हो गई है ।
बड़ौदा की टीम 48 . 3 ओवर में 176 रन पर आउटहो गई । जवाब में कर्नाटक ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)