हरियाणा के गृह मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के निकट एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और कई मामलों को सुलझाने में 'अत्यधिक देरी' के सिलसिले में तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया.
चंडीगढ़, 6 जनवरी : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के निकट एक पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया और कई मामलों को सुलझाने में 'अत्यधिक देरी' के सिलसिले में तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया. विज ने बाद में कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को न्याय के लिए दर-दर भटकना न पड़े और पुलिस को शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी होगी.
विज ने कम से कम छह मामलों की जांच कथित रूप से लंबित रखने के सिलसिले में शाहाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह औैर उप निरीक्षक रमेश कुमार को निलंबित करने के आदेश दिया जबकि एक साल पहले दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में कथित रूप से विफल रहने के सिलसिले में सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार के निलंबन के आदेश आदेश जारी किए.
गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक विज ने कई फाइलों की जांच की और पाया कि पिछले छह महीने से तीन साल तक कई मामले लंबित थे और अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करने में विफल रहे. यह भी पढ़ें : Bulli Bai Case: ‘बुली बाई’ केस में ट्विटर यूजर ने असली मास्टरमाइंड होने का किया दावा, कहा,’निर्दोष लोगों को निशाना बनाना बंद करे पुलिस’
विज ने मौके पर मौजूद कुरुक्षेत्र जिला पुलिस अधीक्षक अंशु सिंगला को भी इन लंबित मामलों की जांच कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा और राज्य सरकार का प्रयास है कि पारदर्शी व्यवस्था से हर व्यक्ति को तत्काल न्याय मिले. इसके अलावा अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.