Haryana: गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय में काम करने वाले सहायक ने लीक की महत्वपूर्ण जानकारी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को गोपनीय मामलों की जानकारी लीक करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

अनिल विज (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 25 सितंबर : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी को गोपनीय मामलों की जानकारी लीक करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी को गोपनीय दस्तावेज वाली फाइलों की फोटो खींचते हुए पकड़ा गया था. विज ने कर्मचारी की गतिविधियों पर संदेह जताते हुए संवाददाताओं की मौजूदगी में कर्मचारी के मोबाइल फोन की जांच कर पुलिस को फोन किया.

उसके मोबाइल फोन में कुछ गोपनीय फाइलों, दस्तावेजों और विभागों के गोपनीय मामलों की जानकारी की तस्वीरें मिलीं. विज की शिकायत पर कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह मंत्री की मौजूदगी में ही हुआ. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: पुल बह जाने की वजह से पिता को बेटी का शव कंधे पर रख करनी पड़ी नदी पार

गौरतलब है कि विज के पास गृह विभाग के अलावा स्वास्थ्य, शहरी निकाय, तकनीकी शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से संबंधित मंत्रालयों का भी कार्यभार है.

Share Now

\