चंडीगढ़: ऑक्सीजन सिलेंडरों (Oxygen Cylinders) की कालाबाजारी पर शिकंजे के लिए प्रशासन ने एक एजेंसी के गोदाम पर छापा मारकर 40 सिलेंडर कब्जे में लिए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी अधिकारी ने बताया कि प्रभारी (नोडल) अधिकारी महाप्रबंधक रोडवेज विजेंद्र सिंह हुड्डा की टीम ने मंगलवार को यह एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
टीम के सदस्य संजीव वर्मा के अनुसार नरवाना ऑक्सीजन गैस एजेंसी के एजेंट के पास अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर होने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने छोटू राम पार्क के पास स्थित चुडियामल विनोद कुमार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर गोदाम पर छापा मारा. यह भी पढ़े: Delhi High Court ने केजरीवाल सरकार से कहा- ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी रोकिए, डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े मुद्दों का समाधान करिए
उन्होंने बताया कि यहां कुल 62 गैस सिलेंडर मिले जिनमें अधिकतर खाली थे. उन्होंने बताया कि एजेंसी मालिक इनका रिकार्ड नहीं दिखा पाया, जिस पर विभाग ने 40 सिलेंडर अपने कब्जे में लिए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि एजेंसी मालिक ने ये 40 सिलेंडर किसको और कब दिए, इसका कोई बिल व रिकार्ड उनके पास नहीं मिला.