गुरुग्राम, सात जुलाई हरियाणा के सोहना में वेतन को लेकर हुए विवाद में 62 वर्षीय व्यक्ति की उसके कर्मचारी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजस्थान निवासी राजीव ओझा के रूप में हुई है। वह धुनेला स्थित सेरेनास सोसायटी में किराने की दुकान चलाते थे।
उसने बताया कि घटना सोमवार रात की है जब आरोपी अर्जुन कुमार (22) ओझा से अपना वेतन लेने गया था और दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद कुमार ने ओझा पर कथित तौर पर चाकू से वार किया और भाग गया।
पुलिस ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से ओझा के पास काम कर रहा था। उसने बताया कि ओझा का शव शनिवार को उनके फ्लैट में मिला और उनकी बेटी ने शव की पहचान की।
पुलिस उपायुक्त सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला निवासी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने आरोपी को शहर की अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)