देश की खबरें | हरियाणा में कोविड-19 के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले, 22 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, पांच सितंबर हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 74,272 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 781 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तानी महिला पत्रकार शाहीना शाहीन की बलूचिस्तान में गोली मारकर हत्या: 5 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शुक्रवार को राज्य में 1,884 नए मामले सामने आए थे और 19 मरीजों की मौत हुई थी।

बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं पंचकुला में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई जबकि गुरुग्राम, अंबाला, करनाल, हिसार और यमुनानगर में दो-दो और कैथल, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, पलवल तथा रोहतक में एक-एक मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Video ‘Disliked’: राहुल गांधी और शशि थरूर ने PMO के यूट्यूब चैनल से डिसलाइक और कमेंट्स बंद करने को लेकर पीएम मोदी को घेरा.

इसके मुताबिक, अब तक राज्य में 58,580 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुटटी दे दी गई, जिसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 78.87 फीसदी हो गई।

राज्य में फिलहाल 14,911 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)