देश की खबरें | हरियाणा सरकार एसकेयूवाई योजना के तहत 20 ब्लॉक का विकास करेगी

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा सरकार ‘स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना’ (एसकेयूवाई) के पहले चरण के दौरान आठ जिलों में चिह्नित 20 पिछड़े ब्लॉक के विकास के लिए चालू वित्त वर्ष में लगभग 77 करोड़ रुपये खर्च करेगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में ‘स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना’ के तहत राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति द्वारा बजट अनुमोदित किया गया था।

मुख्य सचिव ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य पिछड़े ब्लॉक की पहचान करना है, जिसका विकास पहले से चली आ रही योजनाओं में नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास कार्यक्रमों, कौशल विकास डिजाइन और विपणन सहायता के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि करना भी है।

शनिवार को जारी बयान के अनुसार, यह पहल मौजूदा योजनाओं में विशेष घटकों के माध्यम से चिह्नित ब्लॉक के लिए धन का पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित करेगी।

मुख्य सचिव ने योजना के उद्देश्य का दायरा बढ़ाने और एसकेयूवाई के समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)