देश की खबरें | हरियाणा सरकार 'जानबूझकर' और 'अवैध रूप' से दिल्ली में पानी की आपूर्ति रोक रही है: आतिशी

नयी दिल्ली, 11 जून दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह 'जानबूझकर' और 'गैरकानूनी तरीके' से राजधानी में पानी की आपूर्ति को रोक रही है।

एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार शहर के लिए कम पानी छोड़ रही है, जिसके कारण दिल्ली दैनिक पानी की आवश्यकता को पूरा करने में असमर्थ है।

हरियाणा सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे का हवाला देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा, "हरियाणा सरकार झूठ बोल रही है कि उन्होंने दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की है। अदालत में दाखिल उनके हलफनामे में पानी की वास्तविक निकासी के आंकड़े पेश किए गए हैं, जिससे उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है।"

आतिशी ने आरोप लगाया कि हलफनामे के अनुसार, दिल्ली में चुनाव से पहले (23 मई) ही हरियाणा सरकार ने छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम कर दी थी।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में 25 मई को चुनाव हुए, उससे पहले चार दिनों तक हरियाणा सरकार ने शहर में पानी की आपूर्ति कम कर दी। शीर्ष अदालत में दायर उनके अपने हलफनामे से इस बात का पता चलता है।"

मंत्री ने कहा कि वह इस मामले के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखेंगी और हलफनामे में आंकड़े पेश करने के लिए उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया टीम को दिल्ली में जल वितरण संयंत्रों का निरीक्षण करने और किसी भी तरह के रिसाव की जांच करने का काम सौंपा गया है।

स्वाती

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)