खेल की खबरें | जयंत यादव के पांच विकेट से हरियाणा ने सौराष्ट्र पर बनाया दबदबा

राजकोट, 12 जनवरी ऑफ स्पिनर जयंत यादव के पांच विकेट से हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र की पहली पारी को 55 ओवर में 145 रन पर समेट कर मैच पर अपना दबदबा बनाया।

जयंत ने सौराष्ट्र के मध्यक्रम को झकझोरते हुए 16 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। इससे पहले सुमित कुमार ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों हार्विक देसाई (15), स्नेल पटेल (एक) और शेल्डन जैकसन (एक) को चलता किया।

पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले अनुभवी चेतेश्वर पुजारा 100 गेंद में 49 रन के साथ सौराष्ट्र के शीर्ष स्कोरर रहे।

इसके जवाब में हरियाणा ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 122 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। स्टंप्स के समय अंकित कुमार और हिमांशु राणा क्रमश: 68 और 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अंकित ने 99 गेंद की अब तक की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

ग्रुप के अन्य मैच में कप्तान विराट सिंह की 108 रन की पारी की मदद से झारखंड ने पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ  पांच विकेट पर 292 रन बनाये।

विराट ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े। टीम को कुमार सूरज ने भी 156 गेंद में 11 चौके और एक छक्का की मदद से 83 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया।

दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ सेना ने नितिन तंवर (नाबाद 61) और रवि चौहान (नाबाद 81) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से एक विकेट पर 173 रन बनाये।

विदर्भ के खिलाफ मणिपुर की टीम पहली पारी में 34.3 ओवर में महज 75 रन पर आउट हो गयी। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मैच में आदित्य ठाकरे ने 32 रन देकर पांच जबकि आदित्य सरवते ने छह रन देकर चार विकेट लिये।

विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 123 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)