पंजाब से भीख नहीं मांग रहे है, विधानसभा भवन में अपने उचित हिस्से की मांग कर रहे है: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 13 अगस्त: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gian Chand Gupta) ने बुधवार को कहा कि पंजाब को दो राज्यों के लिए विधानसभा इमारत में से हरियाणा का उचित हिस्सा अभी देना है. उन्होंने कहा कि वह भीख नहीं मांग रहे है बल्कि राज्य के अधिकार का दावा कर रहे है. गुप्ता ने पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के प्रावधानों के हवाले से यह दावा किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन का 40 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा का है. उसे हालांकि अब तक केवल 27 प्रतिशत हिस्सा मिला है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा भवन में हरियाणा के कम से कम 20 कमरे पंजाब के कब्जे में हैं. गुप्ता ने कहा, "हम भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि केवल अपना सही हिस्सा मांग रहे हैं. हम पूछ रहे हैं कि विधानसभा भवन में हमारा सही हिस्सा क्या है." पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने हालांकि दावा किया था कि विधानसभा भवन में हरियाणा की एक इंच जगह भी बाकी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Restrictions Imposed in Jalandhar, Ludhiana & Patiala During Unlock 3: रेस्टोरेंट, होटल और शराब की दूकान के टाइम में पंजाब सरकार ने किया बदलाव, पढ़ें पूरी जानकारी

गुप्ता ने कहा कि विधानसभा भवन में हरियाणा को उसका उचित हिस्सा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर के समक्ष उठायेंगे. उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)