देश की खबरें | हरियाणा: तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीनों निर्दलीय विधायकों देवेंद्र कादयान, सावित्री जिंदल और राजेश जून ने सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उसे अपना समर्थन देने का फैसला किया है।

जून कांग्रेस के बागी नेता हैं जबकि कादयान ने भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

कादयान ने सोनीपत जिले की गनौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंदी कुलदीप शर्मा को हराया।

जून ने झज्जर जिले की बहादुरगढ़ सीट से भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश कौशिक को हराया था।

सावित्री जिंदल ने हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामनिवास रारा को हराया।

भाजपा प्रत्याशी कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। गुप्ता निवर्तमान विधायक और निवर्तमान सरकार में मंत्री थे।

सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने सरकार बनने के बाद भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।

सावित्री जिंदल ने कहा, “मैं हिसार का विकास चाहती हूं और चाहती हूं कि यह एक खूबसूरत शहर बने, जिसके लिए मैं अपना समर्थन देती हूं।”

जिंदल ने पहले ही कहा था कि उन्होंने लोगों की इच्छा के कारण हिसार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा है।

इससे पहले भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल बड़ौली ने बुधवार को कहा कि कादयान और जून ने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अपना समर्थन देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों निर्दलीय विधायकों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की।

प्रधान हरियाणा में भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं तो देव राज्य के सह-प्रभारी हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए मंगलवार को राज्य में लगातार तीसरी जीत हासिल की और सत्ता बरकरार रखी। भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीट पर जीत हासिल की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)